19 हजार से अधिक किसानों ने किया स्लॉट बुकिंग
जिला कटनी – रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अब तक कटनी जिले के 19 हजार 286 किसानों ने स्लॉट की बुकिंग कराया है। स्लॉट बुकिंग की तारीख एक बार पुनः बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दी गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री हेतु किसानों से स्लॉट बुकिंग करवाने का आग्रह किया है।
गेहूं उपार्जन हेतु जिले में कुल 90 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। अभी तक 767 किसानों ने करीब 57 हजार 864 किंवटल गेहूं का विक्रय किया है।
स्लॉट बुकिंग में बहोरीबंद के किसान आगे
ई-उपार्जन पोर्टल में स्लॉट बुकिंग के मामले में बहोरीबंद तहसील के किसान जिले की अन्य तहसीलों से आगे हैं। यहां के 5674 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने स्लॉट बुकिंग की है। जबकि कटनी तहसील के 1309, ढीमरखेड़ा तहसील के 4523 और बड़वारा तहसील के 1119 किसानों ने स्लॉट बुकिंग की है। वहीं बरही तहसील के 1059 और रीठी तहसील के 1100 किसानों तथा विजयराघवगढ़ तहसील के 2105 एवं स्लीमनाबाद तहसील के 2397 किसानों ने गेहूं की बिक्री हेतु स्लॉट बुकिंग की है।