खबर जिला शिवपुरी से है यहां आज भी ईमानदारी की मिसाल देखने को जिला शिवपुरी में मिली यहां एक व्यक्ति प्रबल प्रताप सिंह का मोबाइल रेडमी नोट 8 3 बाजार जाते वक्त शहीद पुरा अजीज शिकारी चौक पर गिर गया था प्रबल प्रताप सिंह सब जगह मोबाइल को देख लिया है कहीं नहीं मिला वह मोबाइल बाजार से आते वक्त पत्रकार अरशद अली शिकारी चौक पर मिला पत्रकार अरशद अली ने मोबाइल उठा कर फिजिकल थाना लेकर पहुंच गए वहां जो व्यक्ति का फोन आया पत्रकार अरशद अली ने बताया आपका मोबाइल हमारे पास है फिजिकल थाने आकर ले जाइए इस तरीके से एक ईमानदारी का परिचय दिया पत्रकार अरशद अली ने और AsI गुलशन सोनकर प्रधान आरक्षक शेर सिंह गोर प्रधान आरक्षक प्रमोद सेन के सामने मोबाइल प्रबल प्रताप सिंह को वापस कर दिया प्रबल प्रताप सिंह ने पत्रकार अरशद अली को धन्यवाद देते हुए फिजिकल थाना पुलिस को भी धन्यवाद दिया