भाजपा नेता अशोक चौधरी ने लहार पहुँचकर मनाया महाराज सिंधिया का जन्मदिन-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 01 at 8.16.52 PM

 

पटेल गार्डन में केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

 

लहार क्षेत्र के खिरिया में जन्मे महाराज सिंधिया के सिपर सलाहकार बरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी जी ने लहार के पटेल गार्डन में पहुँचकर बड़े ही मनमोहक अंदाज में महाराज सिंधिया जी का 51 बां जन्मदिन मनाया ।
जन्मदिन के अबसर पर भाजपा नेता अशोक चौधरी जी ने बरिष्ठजनों एडवोकेट दिनेश शुक्ला,रामकिशोर शास्त्री,रोमेश जी महंत,मनोज जी शास्त्री,एडवोकेट जारोलिया जी,योगेंद्र सिंह पप्पू चाचा जी,अबधेश सिंह भटपुरा, संजय शर्मा इटौंदा आदि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोल एबम श्रीफल देकर समान्नित किया इस मौके पर सभी ने अपने अपने बक्तव्यों मे महाराज सिंधिया जी को सज्जनता एवम ईमानदारी की मिसाल बताया वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी जी ने बताया कि महाराज सिंधिया ही राजनीतिकारों में एक ऐसी पीढ़ी है जो बिना रुपयों की चाहत के लोगो की सेवा के लिए राजनीति करते आये है ओर हमेशा से जीवन मे लक्ष्य जनता की सेवा का ही रहता है आगे उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम ने अपने अपने स्तर से महाराज का जन्मदिन मनाकर अस्पताल में फल बाँटकर उन्हें जन्मदिन की अनोखी बधाई की पेशकश की इस मोके पर कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजीव नायक ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment