जिला कटनी – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत आजीविका संवर्धन गतिविधियों उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 7 मार्च से 13 मार्च तक विभिन्न आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के निर्देशानुसार विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के संयुक्त कार्यक्रम में जिले की सभी जनपदों की विभिन्न ग्राम पंचायतों की 14 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रधान ममता पटेल मौजूद थीं। समिति प्रधान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से मनरेगा से बने सामुदायिक तालाबों को महिला स्वसहायता समूहों को सौंपा जाएगा ताकि वे इसकी देख-भाल और उनमें मत्स्य पालन आदि कर सकें। उन्होंने कहा की महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और इससे उनकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति में निरंतर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम ने जिले में चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर विकासखंड बड़वारा के बरगवां-01 की समूह अध्यक्ष रोशनी सिंह, सचिव खुशबू सिंह, रीठी के ग्राम जमुनिया की हरदेश सिंह व हल्ली बाई, विजयराघवगढ़ के ग्राम चरी की सरोज पटेल, रीठी के ग्राम नयाखेड़ा की कल्लू बाई बर्मन, विजयराघवगढ़ के ग्राम देवराकला की ओमवती बर्मन व रानी बाई, बड़वारा के ग्राम बरगवां- 01 की संतरा बाई, रीठी के ग्राम बसुधा की माया बाई गड़ारी, कुपिया निवासी सकुन बाई, विजयराघवगढ़ के ग्राम पडखुरी की मचला पटेल, कटनी के आदर्श ग्राम बंडा की मंजुलता हल्दकार व सकुन हल्दकार, ढीमरखेड़ा के ग्राम कोठी की मंजू सिंह व राजकुमारी सिंह और बहोरीबंद के ग्राम खखरा की वंदना यादव, रीठी की ग्राम घुडहरी की लक्ष्मी गड़ारी को योजनाओं के क्रियांवयन, समुचित व्यवस्था व स्व रोजगार के क्षेत्र में आय के अवसरों में वृद्धि करने के प्रयासों के लिए जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रधान ने सम्मानित किया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी उदयराज सिंह, आशुतोष खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे