झुंझुनू-आज से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
logo

शुभारंभ अफसाना जोहड़ कच्ची बस्ती से

झुंझुनू।जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण की सुनिश्चितता करने के लिए सोमवार से मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू किया जायेगा। इस अभियान के तहत जिले में 85 सत्र आयोजित होंगे जिसमे 727 बच्चों और 139 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष के इस चरण का शुभारंभ जिले में प्रायः 10.30 बजे शहर के अफसाना जोहड़ में बनी कच्ची बस्ती से किया जायेगा। इस बार नरेगा साइट पर भी सत्र लगाए जाएंगे। यह जानकारी आरसीएचओ एवं नोडल अधिकारी मिशन इंद्रधनुष डॉ दयानन्द सिंह ने दी।

Share This Article
Leave a Comment