मोतिहारी। जिले के तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के कवलपुर से शंकर सरैया रोड़ में मुंशी ईनारपुल चौक के पास राजेश बुक हाउस का उद्घाटन मोतिहारी के चर्चित युवा चिकित्सक चम्पारण समाज कल्याण मंच के अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर बुक हाउस के शुभारंभ होने वाले प्रोपाईटर राजेश कुमार को डॉ गोपाल सिंह ने बधाई के साथ उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
राजेश बुक हाउस के प्रोपराइटर राजेश ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी एवं हिन्दी मिडियम के बुक के साथ स्कुल बैग, कांपी, कलम तथा स्टेशनरी का सामान होलसेल दाम पर मिलेगा।
इस अवसर पर संजय कुमार, राजेश यादव, सुमंत कुमार, पंकज कुमार, नरेश साह, चंदन यादव, बब्लू कुमार, सोनु कुमार, जगरनाथ यादव सहित दर्जनों लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
मोतिहारी-डॉ गोपाल कुमार सिंह ने कवलपुर शंकर सरैया रोड़ स्थित राजेश बुक हाउस का किया फिता काटकर उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

Leave a Comment Leave a Comment