समस्तीपुर-आवास सहायक तथा विकास मित्र के द्वारा की जा रही अवैध वसूली-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन

Aanchalik Khabre
4 Min Read
sddefault 5

हजारों रुपया की अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

समस्तीपुर जिले के लगुनिया रघुकंठ पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक तथा विकास मित्र के द्वारा हजारों रुपया की अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

समस्तीपुर प्रखंड के लगुनियां रघुकंठ पंचायत मे, दर्जनों लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विभिन्न पेंशन योजना मे  ग्रामीण आवास सहायक सीमा कुमारी, तथा विकास मित्र संजय राम के द्वारा हजारों रुपया की अवैध वसूली का मामला प्रकाश मे आया है। दोनो पंचायत कर्मी की मनमानी से परेशान लोग अब मुखर होने लगे हैं। लगुनियां रघुकंठ पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्रामीण आवास सहायक सीमा कुमारी पर यह आरोप लगाया है कि, वह स्थानीय लगुनियां रघुकंठ गांव के विकास मित्र संजय राम की सहायता से गांव के लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 5000 रुपया से 20000 तक तथा संजय राम स्वयं वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलाने के नाम पर 500 रुपया से लेकर 1500 रुपया तक की अवैध वसूली की जा रही है,  स्थानीय ग्रामीणों मे पंकज चौधरी, अजीत दास, विद्यानंद चौधरी, रामाशीष साह, जोगीन्द्र साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि, ग्रामीण आवास सहायक सीमा कुमारी तथा विकास मित्र संजय राम बिना रुपया लिए कोई भी काम करने को तैयार नही है। रूपया देने के पांच साल बाद भी लोगों को आवास तथा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। लोगों का कहना है कि, उनलोगों ने ब्याज पर पैसा लेकर उन्होंने संजय राम को दिया था, लेकिन पांच वर्ष से सात वर्ष बीत जाने के बाद भी, ना तो पेंशन योजना का लाभ मिल सका है, और ना ही आवास योजना का लाभ।
आवास सहायक तथा विकास मित्र के इस करतूत से पिड़ित लोगों मे कैंसर पिड़ित तक शामिल है। पिड़ित सभी ग्रामीण मजदुर वर्ग के लोग हैं, जो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। दिया हुआ पैसा मांगने पर विकास मित्र संजय राम, पिड़ित ग्रामीणों को झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी देता है। इस बाबत पुछे जाने पर स्थानीय मुखिया गणेश महतो का कहना है कि, ग्रामीणों द्वारा लगाया गए आरोपों की उन्होंने स्वयं जांच की है, और जांच मे सभी आरोप सही पाए गये है। स्थानीय मुखिया का कहना है कि, ग्रामीण आवास सहायक सीमा कुमारी तथा विकास मित्र संजय राम, पंचायत सचिवालय के कार्यरत रहने के बाद भी, वह पंचायत सचिवालय स्थित कार्यालय पर उपस्थित नही होते हैं। इस बाबत जानकारी लेने के लिए जब पंचायत सचिवालय मे उपल्ब्ध उपस्थिति पंजी की जांच की गयी तो, बीते चार महीनों मे मात्र एक दिन ही ग्रामीण आवास सहायक की उपस्थित हुई है। इस तरह के क्रियाकलापों से स्पष्ट हो चुका है कि, लगुनियां रघुकंठ पंचायत के विकास मित्र तथा ग्रामीण आवास सहायक अपनी मनमानी पर उतर चुके हैं। दोनो मिलकर पंचायत मे केवल लुट खसोट मचा रखा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर को दर्जनों बार आवेदन देने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती है। जिससे स्थानीय लोगों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment