विदिशा / प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ए 33 मुखर्जी नगर विदिशा द्वारा माधवगंज चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेरा भारत
खुशहाल भारत अभियान का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में झारखंड से आये बी के संतोष भाई ने अभियान का लक्ष्य उपदेश बताते हुए कहां की चार लक्ष्य लेकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसमें शिक्षा, स्वच्छता, सकारात्मकता, एवं सुरक्षा विषय पर विस्तार पूर्वक वर्णन किया जन-जन को तनाव से दूर करने के लिए नवयुवक वर्ग को आशावादी जीवन की और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है इस मौके पर छत्तीसगढ़ बिलासपुर से बीके सुभाष भाई ने बताया कि सच्चा गीता ज्ञान परमपिता परमात्मा शिव दे रहे हैं उनके बताए हुए रास्ते पर जब हम चलते हैं तभी सच्ची खुशी मिलती है जब हम पांच विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह अहंकार छोड़ते हैं तभी खुशियां आती है भोपाल से कोस्तुभ मनी बहन ने राजयोग मेडिटेशन कर आया और बताया परमपिता परमात्मा धरा पर अवतरित हो चुके हैं मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने ब्रह्मा कुमारी मुख्यालय माउंटआबू की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम में राम रघुवंशी, अशोकनगर से शुभांगी दीदी, राम शंकर भाई प्रदीप, रेखा दीदी, रुकमणी दीदी ,नंदनी बहन, शोभा बहन आदि उपस्थित रहीं