Street Lights खराब पड़ी रहती है
कस्बा सुमेरपुर मे नगर पंचायत द्वारा प्रमुख मार्ग या चौरहो पर रात्रि मे प्रकश के लिये वर्तमान चेयर मेन ने Street Lights लगवायी थी ये Street Lights इतनी घटिया किस्म की खरीदी गयी है कि कस्बा मे एक दो बडी स्ट्रीट लाइटे खराब पड़ी रहती है जब की ये बड़ी स्ट्रीट लाइट इतनी घटिया कम्पनी से खरीदी गयी है कि खराब होने के बाद भी Street Lights सुधारी नही जाती है
नगर पंचायत के विधुत विभाग मे रखे ठेके कर्मी को ही ये लाइटे सुधरने पड़ती है जब की इन बड़ी Street Lights की क्या गंरटी व वरंटी है इसकी किसी को जानकारी नही है अभी इमिलिया और चाँद थोक को मिलाने वाला रपटा के पास चौरहा पर बड़ी स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत द्वारा लगवायी गयी थी परन्तु जब से स्ट्रीट लाइट लगी है कई बार खराब हो चुकी है और अभी भी खराब पड़ी है जब की ये रपटा कस्बा के चार वार्ड को जोड़ता है
जिसमे वार्ड न 12 व 6 जो चांद थोक मे आते है इसी प्रकार रपटा से करोड़न नाला पार करते ही थोक इमिलिया के वार्ड न 2 व 9 लगने लगता है और थोक इमिलिया के दोनो वार्ड से प्रति दिन सैकड़ो लोग प्रति दिन रात के अंधेरे मे या तो बाजार से आते है या ट्रेन से यात्रा करके घर लौटते है और वहां पर मात्र एक ही बड़ी Street Lights लगी है वो भी कई हफ्ते से खराब पड़ी है
कस्बे के कुछ सामाजिक कार्यकताओ ने नगर पंचायत से जन सूचना अधिकार अधिनियम से सूचना मांगी थी कि ये बड़ी स्ट्रीट लाइट कितने लागत से खरीदी गयी है और किस कम्पनी की है और इनको लगाने वाली फर्म या ठेकेदार का नाम क्या है। मगर सीईओ की उदासीनता और हठ धर्मी से अभी तक इस सम्बंध मे कोई सूचना उपलब्ध नही हो सकी
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा