जनपद पंचायत जबेरा ब्लॉक मे मनरेगा के कार्यों मे मनमानी की जा रही हैं। यहां मनरेगा के तहत होने वाले कामों मे मजदूरों के नाम जरूर लिस्ट मे चढ़ाएं जाते है। लेकिन हकीकत मे अधिकाशं काम मजदूरों के बिना ही मशीनों से पूरे करा लिए जाते है। कुछ मामलों की तस्वीरे सामने आती भी है तो अधिकारियों की शह इन्हें दवा लेते हैं। ताजा मामला जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटगी अर्थखेडा का सामने आया है।जहां पर सरपंच सचिव व् जनपद पंचायत मे बैठे अधिकारियों की मिली भगत से जेसीबी मशीन से परकूलस टेक का निर्माण कार्य करावा जा रहा है। शासन ने 100 दिन के स्थान पर 150 दिन मजदूरी को काम दिलाने की योजना बनाई है।लेकिन अधिकारी ही योजनाओं मे पलीता लगा रहें है। पंचायत कटगी मे परकूलस टेक बनाया जा रहा है। जिसमें जेसीबी मशीन से काम कराते हुए पाया गया। जिसमें मनरेगा योजना के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए उपयंत्री द्वारा सरपंच सचिव की मिली भगत से परकूलस टेक मे जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। जिम्मेदार छीन रहें है मजदूरों का हक ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एव जिम्मेदार द्वारा मनमानी कर मजदूरों का हक छीना जा रहा है ग्राम पंचायत कटगी सरपंच सचिव द्वारा ही मशीन चलाई जा रही है इस सबंध मे सरपंच सहायक सचिव राजकुमार से बात हुई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा हमारे इहाँ कोई मशीन नहीं चली है। इस संबंध जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे आपके द्वारा बताया गया है जांच कराता हू
मनरेगा जेसीबी मशीन लगाकर खुदवाया जा रहा है परकूलस टेक मजदूरों को नहीं मिला रोजगार-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी
