चित्रकूट।उप कृषि निदेशक बाल गोविंद यादव ने बताया कि 25 अप्रैल2022 से 01 मई2022 के बीच जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कराया जायेगा । देश की आजादी के 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजनाओं के अन्तर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के उद्देश्य जनपद में बीमा कंपनियों , कॉमन सर्विस सेन्टर एवं नोडल विभाग के माध्यम से फसल बीमा पाठशाला आयोजित करायी जायेंगी । इस अभियान के अन्तर्गत 26 अप्रैल2022 को आयोजित होने वाले विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सी . एस . सी द्वारा जनपद एवं जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के समस्त बीएलई सेंटर में ब्रॉड कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । ब्रॉड कास्टिंग हेतु ऐसी ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा जहां इण्टरनेट की व्यवस्था उपलब्ध हो इस कार्यक्रम में अधिकाधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चत करने का दायित्व कॉमन सर्विस सेंटर का होगा । इसके अलावा 26 अप्रैल2022 के विशेष कार्यक्रम में कृषि विभाग , उद्यान विभाग , सहकारिता विभाग , सी.एस.सी के अधिकारी , पैक्स , के.वी. के एवं बीमा कंपनी के अधिकारी तथा कृषक उत्पादक संगठन क्षेत्रीय प्रगतिशील कृषकों की सहभागीता सुनिश्चित होगी । जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी । इस कार्यक्रम में पांच स्थानीय सर्वश्रेष्ठ बीमा की क्षतिपूर्ति पाने वाले कृषक भी भाग लेंगे ।