गाज़ीपुर प्रशासन IS गैंग के लीडर मुख़्तार अंसारी के परिवार व सहयोगियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है. ऐसे आधा दर्जन से अधिक मामलों पर कार्यवाही हो चुकी है. आज एक बार फिर से महुआबाग स्थित मुख़्तार अंसारी क़ी पत्नी अफसा अंसारी के अवैध प्लाट पर प्रशासन का चाबुक चला. जिस में 381वर्ग फिट प्लाट को प्रशासन ने भारी पुलिस के साथ कुर्क कर दिया, प्लाट क़ी कीमत 2 करोड़ 15 लाख आँकी जा रही है
आईएस गैंग के लीडर मुख़्तार अंसारी का अवैध प्लाट कुर्क-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम
