कुलपहाड़-महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहा एफएनएल प्रशिक्षण।
इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओ द्वारा भासा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा पूर्ण करने हेतु प्रतिभागी शिक्षको को नई विधाओं और गतिविधियों से अवगत कराया गया।एनपीआरसी शुभास तिवारी बताते है कि कोरोना काल मे बच्चो के सम्प्राप्ति स्तर में जो गिरावट दर्ज हुई है उन्हें इस प्रशिक्षण के माध्यम से मुख्य धारा में लाया जा सकता है।
इस अवसर पर नितेन्द्र चौबे,शुभास तिवारी,अर्चना,दुर्गेश तिवारी ,देवकरण राजपूत,छत्रपाल यादव आदि तमाम शिक्षक बंधु मौजूद रहे।