अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनाड़ी गांव में फौजी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने ताले तोड़कर लगभग सात लाख रुपये का माल पार कर दिया है। फौजी के परिजन अपने भतीजे की सगाई कार्यक्रम में लखनऊ गए थे। घटना की जानकारी पर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बनाड़ी गांव निवासी फौजी बलवीर सिंह ने बताया कि उसका परिवार लखनऊ में भतीजे की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ गया था। घर में ताला बंद था।हालांकि गांव के एक व्यक्ति को घर के बाहर बरामदे में देखरेख के लिए छोड़ आए थे। चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ी में लगे ताले को तोड़ा फिर अंदर आकर दो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर, नकदी व कीमती कपड़े ले गए। उन्होंने दावा किया कि सब मिलाकर लगभग 10 हजार रुपये नगद व सात लाख रुपये के जेवर कपड़े आदि चोरी हो गए हैं। परिजनों के घर आने पर चोरी की जानकारी हुई।
फौजी की पत्नी सावित्री सिंह ने कोतवाली में लाखों रुपये की चोरी की तहरीर दी है। कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जारही है।