व्यापार मण्डल का गठन होने से व्यापारी वर्ग में हर्ष का वातावरण-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 31 at 6.15.50 PM

 

अकील अहमद उर्फ जफर बने बहादुरगंज व्यापार मण्डल के नव नियुक्त अध्यक्ष

बहादुरगंज गाज़ीपुर। स्थानीय नगर पंचायत बहादुरगंज में व्यापार मंडल का गठन विधिवत तरीके से किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अकील अहमद उर्फ़ जफर को व्यापार मंडल बहादुरगंज का नगर अध्यक्ष चुना गया और उपाध्यक्ष आशुतोष बर्नवाल, एवं महामंत्री विशाल मद्धेशिया, आशीष बर्नवाल उर्फ़ पट्टू, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा,संगठन मंत्री इमरान खान,प्रवक्ता नौशाद अयान,सचिव नौशाद ख़ान, शक्ति जायसवाल बबलू खान मीडिया प्रभारी राजू खान,जबकि सदस्य गण में कालीचरण मद्धेशिया, परवेज खान, लल्लन सोनकर, अरविन्द वर्मा,राजेश मद्धेशिया,प्रदीप बरनवाल,जनार्दन बर्नवाल, सरफराज अंसारी, प्रिंस, इत्यादि को बनाया गया, जबकि संरक्षक श्याम बिहारी वर्मा, मुस्तफा खान, जगजीत बर्नवाल, जयप्रकाश गुप्ता, एवं मनोज बर्नवाल को संरक्षक नियुक्त किया गया। अध्यक्ष मनोनित होने के उपरान्त बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ़ जफर ने कहा कि आप सभी लोगों ने मुझे इस पद के योग्य समझा ये मेरे लिए गौरव की बात है और हम पूरी पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का वहन करूंगा और व्यापारी हित में जो भी मुझसे हो सकेगा मैं अपनी तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा, साथ ही साथ हम सभी व्यापार बंधुओं को लेकर शासन प्रशासन के सहयोग से व्यापार हेतु जो भी योजनयें या कार्य किए जा रहे हैं उसका लाभ दिलाने का भरसक प्रयास करूंगा और अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,एवं
नगर पंचायत के सहयोग से शीघ्र ही दुकानदारों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। उपाध्यक्ष आशुतोष बर्नवाल ने कहा कि हम सब व्यापारी वर्ग किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे अगर इसके लिए हमें संघर्ष भी करना पड़े तो हम सब इसके लिए सदैव तैयार रहेंगे। वही महामंत्री विशाल मद्धेशिया ने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा से ही समाज की सेवा करता रहा है और उसकी पीड़ा समाज में किसी से छिपी नहीं है इसलिए व्यापारी की समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता में होगा वही प्रवक्ता नौशाद अय्यर ने कहा कि हम सब लोग मिलकर के नगर पंचायत के अंदर जो भी व्यक्ति अतिक्रमण के नाम से पीड़ित है उसके हाथ में आवाज बुलंद करेंगे और शासन प्रशासन का सहयोग लेकर के उनकी समस्या का शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश वर्मा एवं संचालन आशुतोष बर्नवाल ने किया।

Share This Article
Leave a Comment