Chitrakoot News: Police अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामाधार सिंह व उनकी टीम एवं आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त तिलकधारी पुत्र रामआसरे निवासी कुरिया डीह मजरा तुरगवाँ को 02 प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को दारू बनाते समय बरगढ़ थाना Police व आबकारी टीम के द्वारा अपराधी को माल सामान सहित पकड़ा गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
DJ, CJM, DM एवं Superintendent of Police द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
चित्रकूट आज दिनाँक-20.03.2024 को माननीय जिला जज महोदय विकास कुमार प्रथम, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दुबे, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद एवं Police अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आकस्मिक रुप से चिन्हित कर बंदी बैरिकों, भोजनालय, अस्पताल का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों का समय समय स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre