राजेंद्र राठौर
समग्र ई-केव्हायसी हेतु फीस विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जायेगी। आवेदक से कोई शूल्क नहीं लेना है।- कलेक्टर
स्पेशल डीएलसीसी लाडली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के लिए आयोजित थी।
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में स्पेशल डीएलसीसी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव एवं बैंकर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यतः मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में सफल क्रिर्यान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए जिसमें बताया कि लाडली बहना योजना का लाभ देने के लिए महिलाओं की सूची ग्रामवार ग्रामपंचायत में उपलब्ध है एवं जिनके खाते खुले है उनकी सूची भी उपलब्ध है। प्रथम इन्हें ई-केव्हायसी प्राथमिकता के आधार पर करें एवं जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं है उन्हें तत्काल खोलकर ई-केव्हायसी भी उपडेट करें । इसके अतिरिक्त आधार से अनिवार्य रूप से लिंक करना एवं डी.बी.टी. करना है। नामवार सूची के आधार पर तत्काल कार्यवाही सूनिश्चित करें। समग्र ई-केव्हायसी हेतु फीस विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जायेगी। आवेदक से कोई शूल्क नहीं लेना है। साथ ही मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना की प्रगति की बैंक शाखा वार समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा सभी बैंकों विशेषकर भारतीय स्टेट बैंक की न्यून प्रगति पर असंतोष जाहिर किया तथा इस वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में अधिकाधिक प्रगति हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को प्राथमिकता से बंद कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ महिला बाल विकास विभाग, जिला व्यापार उधोग केंद्र के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।