सुपौल सदर थाना पुलिस गश्ती टीम के वाहन को एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया है , ये घटना सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित पिपरा रोड में देवता फ्यूल के समीप घटी है जहां देर रात गश्ती के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया ।जिसमें गश्ती वाहन पर सवार एक एएसआई सहित दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है ।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक जबान की हालात गंभीर बतायी जा रही है
घटना की जानकारी मिलने के बाद जैसे ही घायलों को सदर अस्पताल लाया गया सदर थाना पुलिस की टीम और सदर डीएसपी विद्यासागर भी घायलों का हाल चाल जानने सदर अस्पताल पहुचे है। और घटना की जानकारी ली, इस बाबत सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया की ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है उसकी शिनाख्त की जा रही है।