ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी, उमरियापान थाना प्रभारी, सिलौंडी चौकी प्रभारी के उत्कृष्ट कार्यों पर पत्रकारों ने किया सम्मान
कटनी जिला – ढीमरखेड़ा तहसील में कानून व्यवस्था बनाने एवं लोगों की मदद करने में कारगर सिद्ध हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा एवं सिलौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी हरवचन सिंह का उत्कृष्ट कार्य देखते हुए पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया।
शनिवार को ढीमरखेड़ा मंगल भवन में पत्रकारों द्वारा प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था बनाने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों का सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें ढीमरखेड़ा तहसील ईकाई के समस्त पत्रकारों ने हिस्सा लिया और तीनों थाना प्रभारियों को साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों को फूल माला से स्वागत कर तिलक वंदन किया गया उसके बाद थाना प्रभारियों से पत्रकारों का परिचय कराते हुए क्षेत्र में हो रही गतिविधियों एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए सुझाव पत्रकारों द्वारा दिया गया।
पत्रकार रमेश पांडे द्वारा तीनों प्रभारियों से मांग की गई कि तहसील क्षेत्र में बहुत से फर्जी पत्रकार जो कि फर्जी आईडी लिए घूमते हैं और अधिकारियों कर्मचारियों पर दबाव बनाते हैं। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे फर्जी कार्य करने वाले व्यक्तियों की जांच करके उनके ऊपर कार्यवाही की जाए और बताया कि तीनों प्रभारियों की पदस्थापना के साथ ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर हो गई है लोग पुलिस को अपना हितैषी समझ कर अपनी समस्या बता रहे हैं और उनका निराकरण भी तीनों थाना प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है इनकी पदस्थापना के बाद से क्षेत्र में अपराध ग्राफ भी घटे हैं और अवैध कार्यों पर भी लगाम लगी है।
पत्रकारों के सवाल पर ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि पत्रकारों द्वारा पुलिस के सम्मान में यह जो कार्यक्रम रखा गया यह बहुत ही सराहनीय एवं हृदय से आभार व्यक्त करने वाला है क्योंकि समाज में पुलिस की छवि हमेशा गलत रहती है लेकिन पत्रकारों ने पुलिस का सम्मान करके समाज में एक अच्छा संदेश दिया है पत्रकारों की मांग पर फर्जी आईडी कार्ड एवं गाड़ी में प्रेस लिखवाए हुए लोगों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पत्रकारों में अज्जू सोनी अनूप दुबे ओंकार शर्मा रमेश पांडे मनोज यादव सौरभ गर्ग अंकित झारिया पंकज तिवारी जितेंद्र मिश्रा रजनीकांत झारिया राजेंद्र चौरसिया चंद्रेश चौरसिया राहुल पांडे देवेंद्र मिश्रा समाजसेवी आदर्श ज्योतिषी राकेश चौरसिया उपस्थित रहे।