जोगिंदर सिंह
योजना केंद्र की हो या राज्य की, जनता तक पहुंचाना कार्यकर्ता की जिम्मेवारी
निसिंग/जोगिंद्र सिंह।गांव दादूपुर रोड़ान के भाजपा युवा नेता व समाजसेवी कपिल देव ने बताया कि गांव में 25 व 50 मीटर की शूटिंग रेंज बनवाने के लिए ग्राम पंचायत ने जमीन दे दी है। युवा नेता ने बताया कि शूटिंग रेंज बनने पर जिले के सूत्रों को एक बहुत बड़ी अकादमी की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे एक भी 25 व 50 मीटर की शूटिंग रेंज नहीं है। इसके लिए खिलाड़ियों को दिल्ली व चंडीगढ़ जाना पड़ता था। अब खिलाड़ियों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि देश के लिए बड़ा काम करना और देश को आगे बढ़ाना है।आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है।योजना केन्द्र की हो या राज्य की सभी तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है। कार्यकर्ता की मदद के बिना सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतारी जा सकती है। कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान है। उन्होंने कहा कि आमजनों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओंं से लोगों को वाकिफ कराएं। भाजपा की सोच अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा के सभी जिलों का सामान विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास किया है।