State Construction Corporation द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम का चित्रकूट DM ने औचक निरीक्षण किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
State Construction Corporation द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम का DM द्वारा औचक निरीक्षण
State Construction Corporation द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम का DM द्वारा औचक निरीक्षण

State Construction Corporation द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम का श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्वन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण किया जा रहा

चित्रकूट। जनपद मे कार्यदाई संस्था State Construction Corporation द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्वन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणधीन मल्टीपरपज काम्प्लेक्स (ऑडिटोरियम) का जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने औचक निरीक्षण किया। बताते चले की जनपद में मल्टीपरपज कांप्लेक्स 8 करोड़ 17 लाख की लागत से विभिन्न सांस्कृतिक कार्य व अन्य कार्यों के लिए 425 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था सरकार द्वारा किया गया है जिससे जनपद में एक नया विकास मार्ग प्रशस्त होगा।

aanchalikkhabre.com Multipurpose Complex e1707299149897

जिलाधिकारी ने State Construction Corporation को निर्देशित किया कि जो कुर्सियां व प्रोजेक्टर फीडिंग का कार्य बचा है उसे जल्द से जल्द लगवाए एवं गेट के साथ ही साथ कैटल कैचर भी लगाएं जिससे कि सुरक्षा बनी रहे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाए । उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया की स्टेज की दीवाल को भी कलर करवाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि जो एंगल लगा है आर्किटेक्ट से वार्ता कर उस पर फाइबर लगवाएं ।

इंटरलॉकिंग का कार्य सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इंटरलॉकिंग उखड़वा कर सही कराएं एवं गंगा जी के बालू से फीलिंग कराएं । जिलाधिकारी ने State Construction Corporation को निर्देशित किया कि जो मिट्टी का कार्य बचा है उसे फीलिंग कराकर घास भी लगवाए। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने State Construction Corporation को निर्देशित किया कि प्रतिदिन हो रहें कार्यों का चार्ट बनाकर प्रेषित करें कि कितना कार्य हुआ है।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि जो फील्ड का पानी बाहर निकले उसके लिए शोकपीट बनवाएं जिससे कि पानी इकट्ठा हो सके। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि जो भी कार्य बचे हैं उसे जल्द से जल्द शासन की मनसा अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराएं । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह व कार्यदाई संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे ।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM ने जिला चिकित्सालय सोनेपुर का Inspection किया

Share This Article
Leave a Comment