मनीष गर्ग खबर सतना
अमरपाटन – आंधी तूफान में घर गिरने की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य सिंह ” गिनी भैया”, दरअसल ग्राम जमुना टोला निवासी पंकज कुशवाहा तथा भैया लाल विश्वकर्मा का घर ज़ोरदार तूफान से गिर गया था जिसके बाद आज पीड़ित परिवार से मिलकर गिनी भैया ने दोनो परिवारों को 5-5 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी, इस दौरान ग्राम जमुना टोला में राजू पांडेय की माताजी के आकस्मिक निधन के उपरांत परिवाजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की, स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत अन्य ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही।
