राजेंद्र राठौर
झाबुआ 21 मार्च, 2023।
झाबुआ , मध्यप्रदेश सुक्ष्म लघु एवं दीर्घ विभाग का आदेश क्र.5/स्वरो/5(2)/2001/171 भोपाल दिनांक 20 मार्च 2023 के द्वारा निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 24 मार्च 2023 को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में जिला नीमच मुख्यालय से किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम का जिला झाबुआ में स्थान- आजिविका भवन झाबुआ में किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है। जिनमें महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ व्ही.एस. इस्क्या को मंच का संचालन, अतिथियों हेतु बैठक व्यवस्था, दीप प्रज्जवलन अतिथियों का स्वागत, सफल स्वरोजगारियों से चर्चा कराना। जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम देवेन्द्र श्रीवास्तव को माईक, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व्यवस्था एवं आजिविका भवन में बैठक व्यवस्था। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक झाबुआ राजेश कुमार को बैंकों से समन्वय कर बैंकिंग सुविधाओं एवं जागरूकता संबंधी व्यवस्था।
डपसंचालक, पशुपालन विभाग झाबुआ विल्सन डावर को विभागीय योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाना। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग झाबुआ नीरज सावलीया को मंच साज-सजा गमले की व्यवस्था तथा विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाना। सहायक संचालक हाथकरघा जिला पंचायत झाबुआ आर.एल. भूरिया को विभागीय योजनाओं लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाना, हितग्राहियों हेतू स्वल्पहार। शहरी मिशन प्रबंधक, शहरी विकास अभिकरण झाबुआ टी.एस. बारिया को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई तथा विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाना। आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ दिनेश श्रीवास को विभागीय योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को ऋण वितरण करवाना एवं हार फुल व्यवस्था। प्रभारी जिला जनसम्पर्क प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को पत्रकार/फोटोग्राफर के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा गया।