रमेश कुमार पाण्डे
ग्राम पंचायत अंतरवेद में सरस्वती माता एवं हाई स्कूल गनयारी में भारत माता, सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना की गई
जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं हाई स्कूल गनयारी में धूमधाम से बैंड बाजा ग्राम भ्रमण के साथ स्वर्गीय श्री त्रम्बकेश्वर मिश्रा की स्मृति में भारत माता एवं सरस्वती माता ज्ञान देवी की मूर्ति की स्थापना रविवार को की गई।
ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पंचों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहकर्मियों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से विद्यालय मे भारत माता व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं ग्राम पंचायत में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई।
सरपंच एवं विद्यालय के सभी अध्यापिकाओं ने बारी बारी से माँ की प्रतिमा को तिलक किया और फूल मालाएं चढाई। तदुपरांत एक हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी सहयोगियों ने मन्त्रोंच्चारण के साथ आहुतियां डाली। बताया गया कि उन्होँने माँ सरस्वती से प्रार्थना की है कि माँ विद्यालय के सभी बच्चो पर अपनी कृपा हमेशा बनाये रखे और सभी बच्चो के मन मस्तिष्क को अपने ज्ञान के प्रकाश से हमेशा प्रकाशित करती रहे।
इस कार्यक्रम में ग्राम के नागरिकों,छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्रताप नारायण वाचपेई, विनोद परौहा, लखन बागरी, रामवरण पटेल,भूनेश्वर मिश्रा, चंदन गिरी, अशोक पटेल, सचिव बशरूल हक मंशूरी, रोजगार सहायक मनोज पटेल, कृष्णा कुमार मिश्रा,नबल किशोर बागरी अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।