Reserve Bank of India: कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का तगड़ा एक्शन, क्या पेटीएम पेमेंट बैंक की तरह कोटक बैंक भी होगी बंद

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Reserve Bank of India: कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का तगड़ा एक्शन, क्या पेटीएम पेमेंट बैंक की तरह कोटक बैंक भी होगी बंद

Reserve Bank of India(RBI) : पिछले चार महीनों में तीन बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई  ने निशाना बनाया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आरबीआई जल्द ही कुछ अन्य बैंकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेगा। यह संभव है कि आरबीआई की इस कार्रवाई से अगला असर आपका बैंक पर पड़ सकता है । हम आपको बता रहे हैं कि आरबीआई ने बैंकों पर अब तक का सबसे कड़ी कार्यवाई की है।

RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया बैन

बुधवार 24 अप्रैल 2024 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने और मोबाइल उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन नए ग्राहकों को जोड़ने(अकाउंट ओपनिंग) पर रोक लगा  दी है । कोटक महिंद्रा बैंक पर ये कार्रवाई बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की धारा 35ए के तहत की गई है इससे पहले RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक और IIFL Finance खिलाफ कार्यवाई कर चुकी है।

Reserve Bank of India: कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI का तगड़ा एक्शन, क्या पेटीएम पेमेंट बैंक की तरह कोटक बैंक भी होगी बंद

RBI ने IIFL Finance पर क्यों लगाया था बैन?

आरबीआई के अनुसार IIFL Finance की 31 मार्च, 2023 में हुयी ऑडिट में कई कमियां पायी गयी जैसे सोने के वजन और शुद्धता पर अपर्याप्त जांच, नकद ऋण सीमा के संबंध में कानून का उल्लंघन और भी कई कमिया मिली जिसके चलते रबी ने IIFL Finance पर बैन लगा दिया इसके बाद जनवरी २०२४  को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद पेटम पेमेंट बैंक पूरी तरह बंद हो गया। आरबीआई जल्द और भी बैंको पर करवाई करने वाला है और हो सकता है अगली बैंक में आपका भी खाता हो। इसलिए आपको को बता दे की आप अपना बैंक खाता केवल सरकारी बैंको में ही रखे जो पूरी तरह आरबीआई  के नियम कानून का पालन करते है

भारत में सरकारी बैंकों की सूची

भारत के कुछ सरकारी बैंक। यें सभी बैंक आरबीआई  के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं। इन बैंको में अगर आप अपना अकाउंट रखते है तो आपको कोई इस प्रकार की समस्या नहीं होगी ।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • इंडियन बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े –President Visit to Dehradun: राष्ट्रपति ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून का किया दौरा

Share This Article
Leave a Comment