शासकीय तिलक कॉलेज में विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 17 at 10.10.43 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी मैं छात्र-छात्रा स्नेह सम्मेलन एवं भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।इस स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्री प्रसाद जायसवाल सारस्वत अतिथि सावन सिंह प्रांत सह मंत्री,विशिष्ट अतिथि दीपक टंडन जिला अध्यक्ष भाजपा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार खरे की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कनक सोनी, संचिता तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। अगले क्रम में विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने महाविद्यालय की विकास गाथा की जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय दिनोंदिन तरक्की कर रहा है। चाहे खेल के क्षेत्र में,चाहे शिक्षा के क्षेत्र में सभी जगह विद्यार्थियों की प्रतिभा दिखाई देती है। तथा उन्होंने कहा कि अध्यापन हमारी पहली प्राथमिकता है। कॉलेज के विकास के लिए किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे तथा फर्नीचर हेतु 4 लाख की राशि महाविद्यालय को प्रदान की जा चुकी है।WhatsApp Image 2023 02 17 at 10.10.44 AM

दीपक सोनी टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोग जैसा सोचेंगे वैसा ही कार्य करेंगे तथा उन्होंने कहा भारत भूमि देव तुल्य भूमि है। भारत का मान कैसे बनाया जाए इसके लिए हर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य हो रहे हैं। श्री सावन सिंह देश के पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता पर बल दिए तथा उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है युवा विदेशों से भारत में शिक्षा ग्रहण करने हेतु पुरातन काल से ही आते रहे हैं। कुमारी संचिता तिवारी द्वारा लग जा गले गीत की प्रस्तुति दी गई। एवं विवेक श्रीवास्तव ने अच्छा चलता हूं और अर्पिता कुशवाहा ने नैनो वाली ने तथा कनक सोनी ने इशारों- इशारों में अमन गुप्ता ने मेरी किस्मत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। मेघा विश्वकर्मा लावणी नृत्य, गुलशन चौधरी तुम्हारी तुम्हारी नजरों से, अमन गुप्ता मेरी किस्मत का, एकता मिश्रा मां तुझे सलाम, रेनिका सिंह, संचिता तिवारी कजरा मोहब्बत वाला, वर्षा चौधरी, पलक बर्मन पैरोडी नृत्य, गायत्री कामिनी, किरण चौधरी, सृजन सोनी आदि विद्यार्थी द्वारा समूह नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई।महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं पूर्व विद्यार्थियों ने भी स्नेह सम्मेलन में बढ़-चढ़कर के भाग लिए और विद्यार्थियों को मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के कक्षा में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया इस स्नेह सम्मेलन में प्रफुल्ल कुमार सोनी, डॉ चित्रा प्रभात प्राध्यापक, हेमलता गर्ग प्राध्यापक, मृदुल मिश्रा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा, मनीष दुबे मंडल अध्यक्ष भाजपा, कुमारी अंकिता दुबे जिला मंत्री भाजपा, मयंक गुप्ता, श्री अजय माली, आशुतोष तिवारी जिला संगठन मंत्री एबीवीपी, ऋषभ मिश्रा जिला संयोजक एबीवीपी, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ माधुरी गर्ग द्वारा किया गया। इस स्नेह सम्मेलन की प्रभारी प्रोफेसर लक्ष्मी नायक पूर्व विद्यार्थिंयों, महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थित सराहनीय रही।

Share This Article
Leave a Comment