‘‘ छात्र शिक्षक संवाद’’  आप जैसा बनना चाहते हैं,वैसा करना शुरू करें: संजय कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 70825 PM
नरेंद्र शुक्ला
उत्तर प्रदेश, हरदोई: ग्रामोदय इण्टर कालेज डिघिया खेरिया में ‘‘ छात्र शिक्षक संवाद’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षक विधायक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि आप जैसा बनना चाहते हैं। वैसा करना शुरू करें। मेहनत लगन एकाग्रता से प्रत्येक कार्य सम्भव होता है। हमें अपनी परिस्थितियों का निर्माण स्वंय करके लक्ष्य की ओर बढ़ना सीखना चाहिए। इस प्रक्रिया में गुरू, माता पिता, अभिभावकों का बेहतर मार्गदर्शन छात्र के विकास को गति देता है।
WhatsApp Image 2023 08 10 at 70826 PM
कालेज प्रबन्धक सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। शिक्षक उनका निर्माता है। दोनो की समाज में महती भूमिका है। इन्ही पर देश का भविष्य टिका है।शिक्षकों को छात्रो के प्रति अपने मनोयोग से पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 आदर्श दीपक मिश्र, राधेश्याम मिश्र ददुआ, कौशल किशोर त्रिपाठी, सोनी पाण्डेय, उमेश मिश्र, सुयश मिश्र, अनुराग, अभय श्रीवास्तव, जर्नादन मिश्र, दीपक, आदित्य कुमार पाठक, कुलदीप, उल्जवल, कमल किशोर, श्रवण कुमार मिश्र सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कई लोग उपस्थित रहे।
कालेज प्रबन्धक सुशील कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एवं डॉ0 अभय शंकर मिश्र के संचालन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Share This Article
Leave a comment