Sports News: कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी: श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक के Students ने 2023-24 अंडर-14 कुरुक्षेत्र एवं लाडवा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा हिसार एवं रेवाड़ी में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले होनहार Students को सत्य प्रकाश गुप्ता ने बधाई दी
नेटबॉल खेल में भाग लेकर कशिश, नवनीत, वैष्णवी, सिमरनजीत, माही, रिधिमा, टविंकल, महक, प्रिन्सेस ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हर्षित ने ताईकवांडों में जिला स्तर पर प्रथम स्थान तथा राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरमन ने जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में महक ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले होनहार Students को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि Students को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचिका बंसल ने पी.टी. टीचर अजय कुमार को खेलों में Students के मार्गदर्शन एवं शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर खेल प्रमाण पत्र देते हुए सभी प्रतिभागी Students का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल एवं स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre