श्मशान की भूमि पर अब नहीं बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 28 at 8.16.57 PM

रमेश कुमार पाण्डे

प्रकरण संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने कराई जांच, पूरी तरह बंद कराया गया कार्य

जिला कटनी – श्मशान की भूमि पर स्वास्थ्य केंद्र निर्मित किए जाने की खबर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए थे। निर्देशों के परिपालन में सीएमएचओ द्वारा संबंधित उपयंत्री से जवाब तलब कर प्रतिवेदन के उपरांत निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद करवा दिया है।

उपयंत्री से किया गया था जवाब तलब

ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम गूडा में श्मशान की भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण किए जाने की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुडि़या को दिए थे। सीएमएचओ द्वारा इस संबंध में कार्यालय में पदस्थ उपयंत्री राजेश डोंगरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, नोटिस के जवाब में उपयंत्री द्वारा यह बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने कार्यालय द्वारा 22 अगस्त 2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा और ग्राम पंचायत सरपंच को पत्र प्रेषित किया गया था।

सरपंच ने चिन्हांकित कराई थी भूमि

पत्र मिलने के उपरांत ग्राम सरपंच द्वारा उक्त भूमि का खसरा और नक्शा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया था और उक्त भूमि का चिन्हांकन कराया गया था। ग्रामवासियों की सुविधा और चिन्हांकित भूमि के शासकीय मद में दर्ज होने के मद्देनजर खसरा नंबर 267 ( एस) पर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से शुरू कराया जा रहा था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उक्त कार्य को विभाग द्वारा पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment