Sugarcane Rates (गन्ने के रेट) क्यों नहीं बढ़ा रही सरकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Sugarcane Rates (गन्ने के रेट) क्यों नहीं बढ़ा रही सरकार
किसान नेता बाबूराम डाबरथला की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन

Sugarcane Rates में वृद्धि न करने को लेकर 27 अक्तूबर को पंचकूला में कैन कमिश्नर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

हरियाणा में चालू गन्ना पिराई सीजन के लिए Sugarcane Rates  में वृद्धि न करने को लेकर और शुगर मिलों को जल्द चलाने सहित कई मुद्दो को लेकर प्रदेश में किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा।
जिसको लेकर करनाल के किसान भवन में किसान नेता बाबूराम डाबरथला की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान का किसान पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
किसान पंचायत में अलग-अलग गांव से सैकड़ो किसानों और भाकियू पदाधिकारियों ने भाग लिया। हरियाणा के किसान Sugarcane Rates न बढ़ने के कारण नाराज हैं। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि आने वाली 27 अक्तूबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें हरियाणा से हजारों किसान नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला में पहुंचेंगे। वहां पर इकट्ठे होकर केन कमिश्नर के कार्यालय तक प्रर्दशन कर सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।किसान नेता रतनमान ने कहा कि सरकार गन्ने का दाम बढ़ाए ताकि किसानों को खेती से फायदा हो।

 Sugarcane Rates में नाम मात्र वृद्धि की सरकार ने

Sugarcane Rates

इसे देखते हुए किसान लागत के हिसाब से और भी दाम बढ़ाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले सात आठ साल में सरकार ने गन्ने के रेट में नाम मात्र वृद्धि की है, जबकि खाद बीज दवाई के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।
ज‍िससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। प्रशासन ने अक्तूबर में ही शुगर मिलों को चालू करना चाहिए। ताकि किसानों को अपनी गन्ने की फसल को बेचने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्षों से निवेदन किया कि 27 अक्टूबर को पंचकूला केन कमिश्नर के कार्यालय पर गन्ने के दाम बढवाने के लिए धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने-अपने जिले से किसानों की तैयारी के साथ ठीक 10 बजे नाडा साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे।
फिर वहां से प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।इस अवसर पर प्रेम चंद शाहपुर, शाम सिंह मान, दिलावर सिंह डबकोली, महताब कादयान, सलिंदर सागवान, निशान सिंह रत्तक, राम सिंह, राज कुमार, ओम प्रकाश देसवाल, ईनाम खान,महक सिंह, शाम सिंह चौहान, जगमाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
Visit our social media
निसिंग (जोगिंद्र सिंह)।
Share This Article
Leave a Comment