▶️ मुस्लिम समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर का किया धन्यवाद
राजनांदगांव । हजरत सैयद जलालुद्दीन शाह दरगाह पार्री नाला दरगाह में आज डॉ रमन सिंह के विधायक निधि से तीन लाख रुपये का चेकर टाइल्स का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने किया।
श्री श्यामकर ने कहा कि दरगाह के मौलवी हाफिज मोइनुद्दीन ने फातेहा पढ़ी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश, राजनांदगांव जिले व शहर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के लिए दुआ मांगी, मुस्लिम समाज के सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
पर्रीनाला दरगाह के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दरगाह के अध्यक्ष हाजीमंसूर अंसारी, जलालुद्दीन निर्मान, रशीद खान ( बेरिंग ), आसिफ खान ( अस्सु भाई ) शेख नईम भाई, अनीश खान ( गुरुजी ) हाजी तनवीर अहमद साहिल रिजवी जमाल भाई सरपंच ज्ञानदास बोरकर, सहित समाज के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।