नगरीय प्रशासन विभाग की जांच में घोटाले का हुआ खुलासा-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राना

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 166

डबरा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और दो पूर्व सीएमओ सहित स्टोर कीपर ने सामग्री खरीदी में की लाखों रुपए की गड़बड़ी नगरीय प्रशासन विभाग ने कराई जांच तो हुआ खुलासा।

नगर पालिका में सामग्री एवं वाहन खरीदी और पेयजल आपूर्ति के साथ ही संविदा कर्मचारियों के भुगतान में भाजपा की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आरती मौर्य और उनके कार्यकाल में रहे दो पूर्व सीएमओ पी के सिंह,रामबाबू गुप्ता सहित स्टोरकीपर रामू गुप्ता द्वारा लाखों रुपए की गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है इस बात का खुलासा नगरिया प्रशासन विभाग द्वारा कराई गई जांच में हुआ है. वही इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा वर्तमान सीएमओ महेश पुरोहित को आरोपी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में पत्र भी भेजा गया है। जांच में मोटर पंप मरम्मत की सामग्री खरीदी फायर बिग्रेड वाहन खरीदी टैंकरों के माध्यम से कराई गई पेयजल आपूर्ति संविदा कर्मचारियों के भुगतान में भारी गड़बड़ी सामने आई है. तत्कालीन सीएमओ महेश पुरोहित ने इस बात की पुष्टि करते हुए शनिवार की सुबह बताया कि उन्हें लोकायुक्त भोपाल से पत्र मिला है इस संबंध में जांच में दोषी पाए गए अधीनस्थ कर्मचारियों को आरोप पत्र भेजे जा रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार शासन के पास है।

 

Share This Article
Leave a Comment