थाना प्रभारी ने लोगों को मास्क लगाने प्रेरित किया
जबेरा-कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है, इसी के तहत लोगों को कोरोना सक्रमण से बचाव हेतु मुंह में मास्क लगाने जागरूक किया जा रहा है। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा बाईपास के पास जबेरा पुलिस ने रोको टोको अभियान चलाया। जिसमें बिना मार्क्स के मोटरसाइकिल सवारों को रोककर मार्क्स लगाने समझाइश दी गई। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इस अभियान में थाना प्रभारी इंद्रा ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रही। थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने स्वयं वाहनों को रोककर लोगों को मास्क लगाने समझाइश दी।उक्त कार्यवाही में सचिव कलू यादव,एएसआई बी पी साहू,आरक्षक सतीश नामदेव,प्रमोद बैन,जालिम पटेल सहित पुलिस स्टाप की मौजूदगी रही।