श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र जैन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मैहर सुश्री हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
घटना विवरण:गौरतलब है कि दिनांक 10-11.02.22 की दरम्यानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिधैली मे बारात जाने की बात को लेकर राजपाल कोल नाम का व्यक्ति अनिल कोल पिता गया प्रसाद कोल की हत्या करके फरार हो गया है सूचना पर तत्काल मौके से थाना प्रभारी निरी. रोहित कुमार यादव के नेतृत्व मे पुलिस बल मौके पर पहुँचकर मर्ग क्र.11/22 धारा 174 जाफौ कायम कर जाँच मे लिया घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण किया तथा शव का पीएम कराय़ा गया घटनास्थल से मिले साक्ष्य एवं मृतक के शव पर चोटो के निशान हत्या को प्रमाणित कर रहे थे जिस संबंध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में थाना रामनगर मे अप.क्र.56/22 धारा 302 भादवि. आरोपी राजपाल कोल के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी करना एक बड़ी चुनौती हो गयी थी तथा थाना प्रभारी रामनगर निरी. रोहित कुमार के नेतृत्व मे रामनगर पुलिस की टीम ने दिन रात की कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ आरोपी राजपाल कोल पिता छोटेलाल कोल को ग्राम गिधैला के पहाड़ से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी राजपाल कोल द्वारा मृतक अनिल कोल के साथ बारात निकालने के लिये झगड़ा करना व क्रोध मे उत्तेजित होकर अनिल कोल की हत्या करना स्वीकार किया गया आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे रखने हेतु न्यायालय अमरपाटन पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. राजपाल कोल पिता छोटेलाल कोल निवासी ग्राम गिधैली थाना रामनगर
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रोहित कुमार थाना प्रभारी रामनगर, सउनि जी. पी. वर्मा, सउनि. लीलामणि सिंह बघेल, प्र.आर. मनीष कुमार , आर. हिमांशु साकेत, आर. जितेन्द्र सिंह , आर. विकाश शिवहरे ।