इस केन्द्र पर तत्काल पोषण वाटिका बनाए- कलेक्टर
बच्चों ने आवंले का पौधा लगाया जिसका नाम ‘‘रानी‘‘ रखा
झाबुआ, 22 अप्रेल 2022। आज प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा आदर्श आंगनवाडी केन्द्र कल्याणपुरा पहुचें। यहां पर बच्चों को खिलोने चॉकलेट आदि बाटे एवं बच्चों से कविता, गिनती आदि पूछा बच्चों ने बडे उत्साह से कविता एवं गिनती बोली। यहां पर बच्चों के साथ कलेक्टर महोदय ने आवंले का एक पौधा लगाया। जिसका नाम ‘‘रानी‘‘ रखा। बच्चों से कहा की सभी बच्चें नियमित इसमें पानी दें।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए की यहां पर एक पोषण वाटिका बनाई जाए एवं बच्चों को पोषण वाटिका के प्रति जागरूक भी करें।
इस दौरान तहसीलदार आशिष राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती वर्षा डावर आदि जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।