सतना- साहित्यिक पटल ‘शारदे काव्य संगम ‘ की ई पत्रिका “लोकतंत्र विशेषांक’ का आनलाइन विमोचन जाने माने छंद गुरु रामनाथ साहू ननकी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
विमोचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय ननकी जी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।पत्रिका की सह संपादिका व छंद गुरु आदरणीया मधु शंखधर द्वारा माँ सरस्वती की मधुर आराधना की गई।आदरणीय रामनाथ ननकी ने कहा साहित्य समाज का दर्पण है,मानव जीवन के उत्थान में साहित्य अहम भूमिका निभाता है।इसीलिए साहित्य और साहित्यकारों की समाज के प्रति जिम्मेदारी भी अधिक है। लोकतंत्र किसी भी राज्य अथवा देश के भविष्य का निर्धारण करता है प्रत्येक नागरिक को मत अवश्य देना चाहिए।
पत्रिका का विमोचन करते समय उन्होंने प्रत्येक रचनाकार की रचना की सार्थकता एवं विशेषता पर प्रकाश डालने का प्रयास किया।श्री सिंह ने शारदे काव्य संगम के संस्थापक श्री रोहित चौरसिया,संरक्षक श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान संपादक श्री अमित बिजनौरी, संपादक श्री शैलेंद्र पयासी, सह संपादिका श्रीमती मधु शंखधर व तकनीकी सहायक श्री चंदन केसरवानी व पूरी टीम के समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा की। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।
विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ ननकी जी ने जहाँ संकलन के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना के साथ संपादक मंडल का भी मनोबल बढ़ाया और सभी रचनाकारों को उनकी उत्तम रचनाओं के लिए साधुवाद देते हुए रचनाओं पर अपने विचार भी प्रकट किए। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सी पत्रिकाओं को पढ़ा व समझा है।इस पत्रिका में छंदबद्ध रचनाओं को बहुत ही बारीकी से परीक्षण करके समाहित किया गया है।सभी रचनाएं एक से बढ़कर एक हैं। विशिष्ट अतिथि आदरणीय यशपाल सिंह चौहान जी ने भी लोकतंत्र के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा पत्रिका की सराहना की आज के कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी आदरणीय वृजेश शंखधर जी ने भी पत्रिका के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा कुछ रचनाकारों की रचनाओं को पढ़कर उनका वर्णन भी किया।
विमोचन के पश्चात पत्रिका के संरक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने शारदे काव्य संगम परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं शारदे काव्य संगम पटल की ओर से संचालिका प्रदान संपादक श्री अमित बिजनौरी व समस्त शारदे टीम को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की।सह संपादिका आदरणीया मधुशंखधर व तकनीकी सहयोगी चंदन केसरवानी जी ने भी पत्रिका के भव्य विमोचन की सबको बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।
विमोचन के शुभ अवसर पर संरक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,संस्थापक रोहित चौरसिया, प्रधानसंपादक अमित कुमार बिजनौरी, सम्पादक शैलेंद्र पयासी,सह संपादिका मधुशंखधर, पत्रिका के तकनीकी सहायक चंदन केसरवानी, आदरणीय गौतम केसरी सहित अनेकों प्रतिष्ठित कवियों, कवयित्रियों एवं साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थित ने पटल परिवार की हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया।