नरवर नगर परिषद चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने झोंकी पूरी ताकत
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत नरवर नगर परिषद के वार्ड प्रत्याशियों का निर्वाचन 6 मार्च होगा तथा चुनाव के नतीजे 9 मार्च को घोषित किए जाएंगे।नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित पार्षदों द्वारा कराया जाएगा।नगर परिषद नरवर का निर्वाचन उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में कराया जा रहा है।पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस भाजपा एवं प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल करने पूरी ताकत झोंक दी है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनावी प्रचार तेज हो रहा है। राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ टोली बनाकर घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वार्ड में प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है।