Sunita Kejriwal: तानाशाह सरकार यही चाहती है
CBI द्वारा पति केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर Sunita Kejriwal ने इमरजेंसी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये कानून नहीं है ये तानाशाही है। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर न आ जाए Sunita Kejriwal ने कहा कि 20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया।अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ्तार कर लिया।
पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर न आ जाये। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है आज बुधवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया था। जिसके बाद सीबीआई ने अदालत से गुहार लगाई कि कोर्ट केजरीवाल को गिरफ्तार करने की इजाजत उन्हें दे। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास