Sunita Kejriwal: ये कानून नहीं,तानाशाही है।

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Sunita Kejriwal

Sunita Kejriwal: तानाशाह सरकार यही चाहती है

Sunita Kejriwal

CBI द्वारा पति केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर Sunita Kejriwal ने इमरजेंसी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये कानून नहीं है ये तानाशाही है। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर न आ जाए Sunita Kejriwal ने कहा कि 20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया।अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ्तार कर लिया।

Sunita Kejriwal

पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर न आ जाये। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है आज बुधवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया था। जिसके बाद सीबीआई ने अदालत से गुहार लगाई कि कोर्ट केजरीवाल को गिरफ्तार करने की इजाजत उन्हें दे। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a Comment