पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व वॉलिंटियर्स के साथ कोतवाली पिहानी मे की बैठक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 16 at 5.59.06 PM

बबलू प्रजापति

पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिवेदी कोतवाली के विशाल द्वार का किया लोकार्पण।वॉलिंटियर्स बैठक में कहा कि कानून-व्यवस्था को अब डिजिटल वालंटियर संभालने मे सहयोग करें। वॉलिंटियर्स अपने-अपने मुहल्ले व क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर करीबी निगाह रखेंगे तथा पुलिस को सूचित भी करेंगे।
इसके साथ ही समाज में कानून-व्यवस्था को लेकर फैलने वाली अफवाहों के बारे में सतर्क करेंगे ।

डिजिटल वालेंटियर्स ऐसे करेंगे काम

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा किआकस्मिक घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दें। अफवाहों के संबंध में जनसामान्य को सही तथ्यों से व्यक्तिगत रूप से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए अफवाहों का खंडन करे। क्षेत्र के बाहर से आकर होटल, सराय में रुकने वाले अथवा किराए पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी दें।
स्कूल, कालेजों एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास दुकानों आदि पर अनावश्यक रूप से बैठने वाले व मनचलों को जानकारी दे पुलिस को दे।
अवैध व्यापार जैसे शराब, गांजा, स्मैक आदि में लिप्त अराजक तत्व की जानकारी दें।
क्षेत्र में रहने वाले पुराने अपराधी जो हत्या, लूट, डकैती, अवैध शस्त्र बेचने, अवैध शराब बिक्री, दुष्कर्म आदि में जेल में बंद रहे हैं, जमानत पर बाहर आकर यदि आपराधिक गतिविधि करते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने में पुलिस का सहयोग करे।
किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर जनता के लोगों द्वारा आक्रोश में आकर किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन पर उनको समझाने में पुलिस का सहयोग करे। किसी भी जमीन के कब्जे, बंटवारे संबंधी समस्या में पुलिस द्वारा लगाई जाने वाली जनचौपाल में भाग लेकर गांव की समस्या गांव में ही निपटाने में पुलिस का सहयोग करे।

ऐसे लोग होंगे वालंटियर

शिक्षक, प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त सैनिक, पुलिस पेंशनर्स, क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक संगठन, पूर्व व वर्तमान सभासद, पूर्व व वर्तमान प्रधान, पूर्व व वर्तमान बीडीसी सदस्य, छात्र नेता, आशा बहू, ग्राम सचिव, एएनएम, कोटेदार, डॉक्टर, वकील, प्रमुख व्यापारी, मंदिर-मस्जिद के पुजारी, मौलवी, विशेष पुलिस अधिकारी, सिविल डिफेंस, क्षेत्र के होमगार्ड, अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति।

Share This Article
Leave a Comment