नरेंद्र शुक्ला
हरदोई। पुलिस ने सर्राफा मार्केट में टहलते हुए दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। जामातलाशी में दो नाजायज तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने दोनों युवक शातिर चोर निकले हैं। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन चोरियों का कीमती सामान बरामद किया है। यह चोर छोटे छोटे कस्बों की छोटी सर्राफा की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे। बच्चों के कड़े ,बिछिया ,पायल घुंगरू आर्टिफिशियल ज्वेलरी के अलावा बाइक भी बरामद की है। इनमें से अधिकांश ज्वेलरी सर्राफा कारोबारियों यहां की है जो उन्होंने अपने अपने शोरूम में लगा रखी थी। चोरों ने अपना नाम अतुल और रामनरेश बताया। दोनों सवायजपुर के उधरनापुर गांव के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि बरामद हुए सामान की कीमत लगभग दो लाख बताई होगी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों शातिर चोरी का माल निकाल कर बेच दिया करते थे। दोनों अभियुक्तों ने आधा दर्जन चोरियां करने की बात कबूल की है।
संदिग्ध घूम रहे दो व्यक्ति निकले शातिर चोर, लाखों का सामान बरामद
Leave a Comment
Leave a Comment