सुल्तानपुर में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर इस टीम ने शातिर लुटेरे और चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 मोबाइल और चोरी का पांच हज़ार रुपए भी बरामद किया है। हलांकि अंधेरे का फायदा उठा कर उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
दरअसल सुल्तानपुर शहर में बीते कई दिनों से चोरी की कई वारदातों ने सुल्तानपुर पुलिस की नींद उड़ा दी थी। लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को खुलासे के लिए लगाया था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल के साथ नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक चोर आदिल को गिरफ्तार कर लिया। हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी जावेद और तुफैल उर्फ नाटे मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो ये तीनो लुटेरे नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल और 5 हज़ार रुपए बरामद कर लिया, साथ ही आदिल की निशानदेही पर 18 और मोबाइल बरामद किया गया। बरामद हुये मोबाइल में 11 सही हैं बाकी 9 मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। फिलहाल आदिल को जेल भेजने के साथ साथ पुलिस उसके दोनों साथियों जावेद और तुफैल की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है।