पत्रकार को राहत दिलाने की मांग के साथ पत्रकार के आरोप पर थाना प्रभारी पर भी मामला दर्ज कर प्रगतिशील प्रेस क्लब ने की वैधानिक करवाई की मांग

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 07 at 4.17.01 PM

काज़ी अज़मत [विशेष संवाददाता]

WhatsApp Image 2019 10 07 at 4.16.56 PM
उपजिलाधिकारी अजीत परेश को ज्ञापन सौपते हुये टीम प्रगतिशील प्रेस क्लब

मौदहा हमीरपुर। थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक की सरंक्षण मे चल रहे अवैध खनन पर कवरेज के बाद पत्रकार पर पूर्व नियोजित षणयन्त्र के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के बाद बिना किसी नोटिस तामीला के जिलाबदर की कार्यवाही की गयी जिसकी प्रगतिशील प्रेस क्लब हमीरपुर ने कडे शब्दो मे निन्दा करते हुये आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश को ज्ञापन सौपते हुये दो सूत्रीय मांगो को रखा व प्रशासन को समाधान के लिये 15 दिन का समय देते हुये बताया कि अन्यथा की स्थिति मे ज्ञापन देने की तारीख से 15वे दिन तहसील प्रांगण मौदहा मे पीडित पत्रकार के परिवार सहित क्रमिक अनशन करने को मजबूर होंगे।

प्रगतिशील प्रेस क्लब हमीरपुर ने आज दोपहर लगभग पौने दो बजे उपजिलाधिकारी अजीत परेश के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि जलालपुर के भेडी निवासी प्रवीण मिश्रा पुत्र लक्ष्मी नारायण मिश्रा पेशे से पत्रकार हैं व वर्तमान समय मे साधना प्लस न्यूज चैनल के लिये काम करते है। पत्रकार प्रवीण मिश्रा ने दिनांक 9 मार्च 2019 को जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र भेजते हुये बताया था कि जिलाधिकारी के र्निदेश पर जिले भर मे खनिज चैकिया बनी है जिसके अन्तर्गत जलालपुर थाना क्षेत्र मे भी चैकी बनी है किन्तु जलालपुर थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह अवैध खनन के कारोबार मे लिप्त है। थाना क्षेत्र की सीमा से बिना रायल्टी व ओवरलोड बालू से भरे ट्रक सैकडों की सख्या मे प्रतिदिन निकाले जाते है । जिसको निकालने के एवज मे थाना प्रभारी जलालपुर वीरेन्द्र कुमार , लेखपाल व होमगार्डो के माध्यम से इन ट्रकांे से हजारों रूपये वसूली प्रतिदिन करवाते है। जिसकी कवरेज पर झूठे मुकदमे मे फंसवाने की धमकी भी पत्रकार को देते है।

WhatsApp Image 2019 10 07 at 4.17.00 PM
उपजिलाधिकारी अजीत परेश को ज्ञापन सौपते हुये टीम प्रगतिशील प्रेस क्लब

किन्तु पत्रकार द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से की गयी उक्त शिकायत पर कार्यवाही के बजाय मात्र बारह दिन बाद ही पत्रकार के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्या 41/19 420, 392, 323, 504, 506 ,411 आईपीसी व मु0अ0सं0 58/19 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट के अन्तर्गत थाना जलालपुर मे कायम हुआ व बिना जांच पडताल तत्काल पत्रकार को जेल भेज दिया गया। जबकि जमानत से बाहर आने के बाद पत्रकार द्वारा की गयी अवैध खनन पर पुनः कवरेज के कुछ दिन बाद अब उसपर जिलाबदर की कार्यवाही बिना नोटिस तामील व बिना उसे सूचना दिये की गयी, जो निन्दनीय है। जिसके चलते आज आज डेढ दर्जन पत्रकारो ने ज्ञापन सौपते हुये उक्त मामले मे दो सूत्रीय मांग मे कहा कि पत्रकार पर दर्ज हुये मुकदमे मे निष्पक्ष जांच की जाये और जांच दौरान जिलाबदर की कार्यवाही निष्प्रभावी की जाये।

पत्रकार ने लगाए थाना प्रभारी पर अवैध व्यापारियों को संरक्षण देने के आरोप :-

जबकि पत्रकार द्वारा जलालपुर प्रभारी पर लगाये गये अवैध खनन, मादक पदार्थ की बिक्री, गांजा , जहरीली शराब, जुआ व अपराध और अपराधियों को सरंक्षण देने के शिकायतपर थाना प्रभारी जलालपुर वीरेन्द्र कुमार के विरूद्व मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये उन्हे जांच दौरान लाईन हाजिर किया जाये। इस मौके पर पत्रकार कामता प्रसाद गुप्ता, मोमिन खान, काजी अजमत, अनवर हुसैन, मोहित कुमार, रमाकान्त विश्वकर्मा, कमरूददीन, एजाज अहमद, ज्योति वर्मा, कयूम वारसी, ब्रजेश कुमार, रईस उददीन, अशीष निगम, इकराम राईन, रवीन्द्र कुमान, मुईन उददीन, राकेश निगम आदि के साथ पीडित पत्रकार के पिता लक्ष्मी नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2019 10 07 at 4.17.01 PM
पीड़ित पत्रकार के परिवार के संग उपजिलाधिकारी के आवास के बाहर बैठी टीम प्रगतिशील प्रेस क्लब

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से लगाई न्याय की गुहार:-

हमीरपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की दर पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पत्रकार प्रवीण मिश्रा ने आज उन्हे शिकायती पत्र देते हुये अपनी पीडा सुनाई। बताया कि वह जलाल थाना क्षेत्र के भेडी का रहने वाला है व पेशे से पत्रकार है। वर्तमान समय मे साधना प्लस न्यूज चैनल मे जिला संवाददाता के पद पर कार्यरत है व अवैध खनन पर लगातार कवरेज से बौखलाये थाना प्रभारी ने उन पर साजिशन झूठा मुकदमा दर्ज कर उनपर उत्पीडानात्मक कार्यवाही करने के बाद अब जिला बदर भी कर दिया। जबकि थाना प्रभारी अवैध खनन सहित क्ष़्ोत्र मे हो रहे अन्य अपराध मे भी संिल्पत रहते हुये अपराध को भी संरक्षण देते है। पत्रकार ने न्याय की गुहार लगाते हुये दोषी थाना प्रभारी पर दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment