एसडीम मऊ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 25548 PM

 

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में आज 19 अगस्त 2023 को संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस। मऊ तहसील में इस समय नए एसडीम राकेश कुमार पाठक आए हैं जो की तहसील दिवस में लंबित मामलों को संज्ञान में लेकर के उनका निस्तारण करवाते हैं। आज मऊ तहसील सभागार में चकबंदी विभाग विद्युत विभाग व मऊ कोतवाली और बरगढ़ थाने के मामले आए। आज के तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक तहसील सर्कल से आए सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी और वहीं पर तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को मैटर को फीड बैक में लेकर के कार्रवाई करके मुझे अवगत कराएं ,जिससे ग्रामीण अंचलों की शिकायतें ऊपर के अधिकारी तक ना पहुंच पाए । मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने भी संबंधित राजस्व के मामले सुने और उन पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश राजस्व निरीक्षकों व अधिकारियों को दिए। आज के मऊ के तहसील समाधान दिवस में मऊ कोतवाली के कोतवाल राजेश कुमार द्विवेदी व बरगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे । एसडीम मऊ के समछ आए शिकायतकर्ताओं की अपील पर ध्यान देते हुए उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दोनों थाना अध्यक्षों ने शिकायतकर्ताओं को दिया। तहसील दिवस में मऊ खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने भी पंचायत से संबंधित मामले सुने और उनके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया । विद्युत विभाग से और चकबंदी विभाग से तथा सभी राजस्व निरीक्षक कानूनगो, नायब तहसीलदार मौके पर मजदूर मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment