अचानक तेज आंधी और ओलावृष्टि से लगभग 20000 हेक्टेयर भूमि की फसल हुई नष्ट

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

मनीष गर्ग

अचानक तेज आंधी और ओलावृष्टि से लगभग 20000 हेक्टेयर भूमि की फसल हुई नष्ट
ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का तत्काल सरकार दे मुआवजा – प्रभात द्विवेदी

मैहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने अपने जारी बयान में कहा कि दिनांक 9 मार्च को दोपहर में अचानक तेज आंधी तूफान और मैहर विधानसभा क्षेत्र में बदेरा
घुनवारा अमदरा नादन और मैहर सर्किल में काफी फसलों का नुकसान हुआ है इसके अतिरिक्त जहां-जहां भी ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई है उन क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कराकर सरकार किसानों को मुआवजा देने का काम सुनिश्चित करें प्रभात द्विवेदी ने कहा कि देखा जाए तो इन दिनों किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है एक ओर सरकार की महंगाई महंगे खाद बीज और बिजली की समस्या का रोना डीजल की महंगाई जैसे बड़े संघर्ष से जूझते हुए जैसे तैसे करके खेती किसानी कर अपना पेट भरण-पोषण का काम कर रहा था वही एकाएक कुदरत के प्राकृतिक की मार से करीब हजारों किसान प्रभावित हो गए हैं अब उनके सामने बड़ा संकट का पहाड़ खड़ा हो चुका है कई किसानों के यहां शादी ब्याह एवं बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेकर रखा है वहीं दूसरी ओर फसल का नष्ट हो जाने से अब वह कर्ज के बोझ के तले और बुरी तरह दब चुका है देखा जाए तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए तत्काल शासन को मुआवजा देने का काम करना चाहिए अगर सरकार इस पर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा नहीं देती है तो जिसको लेकर बड़ा किसान जन आंदोलन की तैयारी कांग्रेस करेगी ।

Share This Article
Leave a Comment