अमजद खान
थाना खजराना जिला इन्दौर दिनाँक 24.07.2023
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपहरण कर्ता पर दबाव बनाया गया अपहर्ता सैय्यद ईरशाद को भोपाल में छोड़ कर भागे
अपहर्ता सैय्यद ईरशाद को भोपाल से सकुशल किया बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/07/2023/ को अपहर्ता की पत्नी परवीन ने थाना खजराना पर रिपोर्ट की थी की मेरे पति सैय्यद ईरशाद को पाकीजा ग्रीन विला के गेट पर से एक कार से कुछ बदमाश आए और मेरे पति के साथ मारपीट की ओर उन्हें कार में बैठाकर ले गए और हमारी कार आई 20 क्रमांक MP09ZR2270 को भी लेकर गए है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर में अपराध क्रमांक 591/23 धारा 294 323 365 34 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध किया गया
विवेचना के दौरान आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक करके बदमाशों की पता रस्सी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी द्वारा एक स्पेशल टीम बनाई गई जिसमे सब इंस्पेक्टर ए एल गवरी प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह आरक्षक शशांक चौधरी आरक्षक देवेंद्र यादव तथा आरक्षक पंकज मीना को लगाया गया। टीम को बारीकी से सीसीटीवी चेक करते व संदेहियो की जानकारी प्राप्त करते टेक्निकल टीम की मदद से अपहर्ता के नंबर की लोकेशन ट्रेस करते भोपाल में होना पाया। टीम तत्काल भोपाल के लिए रवाना हुई रास्ते के टोल टैक्स के फुटेज चेक करते आरोपियों की कार व अपहर्ता की कार भोपाल की ओर जाते दिखाई दी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपहर्ता को रखे गए स्थान खानू गांव का मैदान के आस पास गहनता से तलासी की जाने लगी जिसके संबंध में अपहरण कर्ता को भनक लगने पर एवं स्वयं पर गिरफ्तारी का दबाव बनता देख अपहर्ता सैय्यद ईरशाद को भोपाल में छोड़ कर भाग गए। जिसे इरशाद को पुलिस के द्वारा विधिवत दस्तयाब कर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही
टीम की कार्यवाही से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।