जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा के बागली पहुंचने पर कावड़ यात्रियों पर मुस्लिम समाज ने की पुष्प वर्षा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 101437 PM

गुप्ता धर्मशाला में कावड़ यात्रियों को किया गया फलियारी खिचड़ी का वितरण

नूर मोहम्मद शेख

मध्य प्रदेश, बागली: प्रत्येक वर्ष सावन में निकलने वाली यह कावड़ यात्रा जिले भर में मशहूर है एवं यहा कावड़ यात्रा जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा मानी जाती है। इस कावड़ यात्रा का प्रारंभ जीवनदायिनी नर्मदा नदी के तट यानी धाराजी से होता है, यहां से जल भर कर कावड़ यात्री उज्जैन महाकालेश्वर पहुंचकर मां नर्मदा के जल से जलाभिषेक करेंगे इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त हिस्सा लेते हैं.

WhatsApp Image 2023 08 10 at 101438 PM 2

इसकावड यात्रा का संचालन एवं नेतृत्व वर्षों से गिरधर गुप्ता करते आ रहे हैं, कावड़ यात्रा ने रात्रि को पुंजापुरा में रात्रि विश्राम करने के बाद प्रातः फिर से अपनी यात्रा शुरू की जो दोपहर में बागली नगर में बोल बम के जयकारों के साथ प्रवेश कर गई नगर प्रवेश के दौरान स्थानीय मस्जिद चौराहे पर नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर फिरोज खान ने मुस्लिम समाज जनों के साथ मिलकर कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की एवं कावड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री गिरधर गुप्ता का पुष्प माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया, वही नगर की प्रसिद्ध गुप्ता धर्मशाला में समाजसेवी श्री महेश चंद्र सोनी, श्री बंशीधर सिसोदिया, श्री कल्याण मल गुप्ता , दयाराम सोरठ ,पूर्व पार्षद श्री पुरुषोत्तम सिसोदिया उर्फ परु सेठ, के साथ मिलकर नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर फिरोज खान ने भी फलयारी खिचड़ी का कावड़ यात्रियों को वितरित कि, इस अवसर पर उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के जहूर शाह , नायब सदर मोहम्मद शरीफ खान ,रईस ठेकेदार, इकबाल शाह पप्पू टेलर बाबू नदीम सहीत कई मुस्लिम समाज जन शामिल हुए। वही कावड़ यात्रा के पुष्प वर्षा कार्यक्रम के दौरान लोकेश राठौर ,अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment