तथाकथित ने पीएचसी सरैया में किया मारपीट कोतवाली में मामला दर्ज

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

अश्विनी श्रीवास्तव

– मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव जान से मारने की दे रहे धमकी
– चौकी प्रभारी सरैंया को बता रहा रिश्तेदार, संरक्षण से हौसले बुलंद

चित्रकूट। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में सरैंया के तथाकथित भागवत शुक्ला रंगदारी मांगने पहुंचे न देने पर पत्रकार बता कर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे वहीं कुछ लोगों द्वारा शैक्षिक योग्यता पूंछने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर अमादा हो गया और पांच बाईकों में गुण्डे लेकर जमकर मारपीट एवं तोड़ फोड़ किया सूचना पर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ जिसमें बौखलाए तथाकथित दे रहे जान से मारने की धमकी।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया में तथाकथित भागवत शुक्ला पुत्र राघव निवासी सरैया आये दिन धौंस दिखाकर रंगदारी मांगता था न देने पर अस्पताल से तमाम दवाएं एवं सामान ले जाता था जिसे मना करने पर खुन्नसवश अराजकता फैला रहा था जिसके क्रम में रविवार को भागवत शुक्ला गाली गलौज करते हुए पीएचसी सरैया में मारपीट पर अमादा था चिकित्सक द्वारा मना करने पर तथाकथित चला गया और दस मिनट बाद पुनः पीएचसी सरैया पांच बाईकों में 7-8 अज्ञात गुण्डो के साथ आकर जमकर मारपीट करते हुए हंगामा काटा जिसमें चिकित्सक ने एम्बुलेंस से सरैया चौकी पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई तो चौकी प्रभारी ने तथाकथित के सामने नतमस्तक नजर आए और न्याय के बजाय अपनी सरकारी गाड़ी से उसे कर्वी कोतवाली भेजा चिकित्सक के उच्चाधिकारियों को सूचना देने के पश्चात कोतवाली पहुंच कर जानकारी देते हुए मारपीट का वीडियो दिखाया गया दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर उपरोक्त तथाकथित व 7-8अज्ञात के विरुद्ध धारा 147,323,332,353,504,506 SC/ST Act 3(1)द में मामला पंजीकृत किया गया है। जिसके पश्चात उपरोक्त व्यक्ति दबंगई से मामले को वापस लेने का दबाव बना रहा है न मानने पर चौकी प्रभारी सरैंया को अपना रिश्तेदार बताते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Share This Article
Leave a Comment