मनीष गर्ग
किंग-एसबीआई बैंक के ऊपर पीड़ित ग्राहक ने लगाया आरोप,धोखाधड़ी मामले में नहीं दे रहा बैंक सीसीटीवी फुटेज, पुलिस भी पीड़ित ग्राहक के साथ मौके पर बैंक पहुंची, बावजूद इसके घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिले सीसीटीवी फुटेज,
घटना 13 मार्च की है जहां खुटहा निवासी रामदेव गर्ग पैसा निकालने जैतवारा के स्टेट बैंक एटीएम गए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पीछे-पीछे एटीएम के अंदर घुसकर उसका क्लोन टाइप बना लिया और ₹51000 अकाउंट से निकाल दिए जिसकी शिकायत थाने में की गई है. लेकिन बैंक की तानाशाही रवैया के चलते आज तक बैंक द्वारा कोई सहयोग पीड़ित ग्राहक के पक्ष में नहीं किया गया , इसको लेकर जहां ग्राहक परेशान हैं वही पीड़ित के भतीजे रोहित गर्ग ने ने बैंक पर तानाशाही का आरोप भी लगाया है..! बैंक द्वारा सहयोग न करने की वजह से पुलिस भी अपनी कार्रवाई को सही तरीके से नहीं कर पा रही है इसको लेकर स्थानीय ग्राहकों में बैंक के प्रति आक्रोश व्याप्त है।