चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन होने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 73550 PM 1

चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा की रहने वाली डॉक्टर अंजली ने प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी के पद पर दूसरा स्थान किया हासिल

सेवा है यज्ञकुंड समिधा सम हम रहें- डॉक्टर अंजली

आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली/चितरंगी- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी विज्ञप्ति शुद्धि पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी पद हेतु कुल 1456 पद स्वीकृत कर जारी किए गए थे,जिसके अनुक्रम में जारी विज्ञप्ति के निर्देशों का पालन करते हुए लोकसेवा आयोग द्वारा आवेदित अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई। उक्त परीक्षा में सहभागिता निभाते हुए पूरे मध्यप्रदेश अंतर्गत चितरंगी विकासखंड के ग्राम सोनबरसा पोस्ट कोरसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा के पद पर रहकर अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए डॉक्टर अंजली सिंह चंदेल ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करते हुए प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कराया है,तथा चितरंगी विकास खंड के साथ-साथ सिंगरौली जिले का नाम भी रोशन किया है। डॉक्टर अंजली द्वारा क्षेत्र में दी गई इतनी बड़ी उपलब्धि को लेकर स्वजनों सहित क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है वही पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए चिकित्सा अधिकारी का पद उदाहरण बना हुआ है जो आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित और उत्साहित कर रहा है।
बताते चलें कि डॉक्टर चंदेल धन्यवाद और बधाई के पात्र तो है ही हैं साथ ही साथ यह भी बता दिया कि चितरंगी क्षेत्र में अपार संभावनाएं भरी पड़ी है सिर्फ उसको तरासने और तलाश में की जरूरत है।

Share This Article
Leave a comment