प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ कोतवाली में इन दिनों चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात के नियमों सहित संदिग्ध व्यक्ति ,मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मऊ कोतवाली के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने ही कोतवाली के क्राइम इस्पेक्टर व हल्का प्रभारियों व कांस्टेबलों के साथ मिलकर मऊ चौराहा में इन दिनों लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। और मऊ कोतवाली ने लाखों रुपए का इ चालान काटा भी है।
वह मात्र यातायात के नियमों के अनुसार जब से चित्रकूट जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में वृंदा शुक्ला ने कार्य भार संभाला है तबसे जिले में खासकर मादक पदार्थों के धंधों पर अंकुश लगा दिया है। बहुत से मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों को सीधे जिला कारागार पहुंचाया है और बहुत से शराब माफियाओं पर कार्यवाही भी हुई है । चित्रकूट की जनता का कहना है कि जब से नए कप्तान के रूप में शुक्ला जी आई हैं तब से जिले में सभी थानों में ज्यादातर नियम और न्याय से काम किए जाते हैं ।अभी हाल ही में मऊ कोतवाली के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मऊ नगर पंचायत चुनाव में बहुत ही सहजता से सबको संतुष्ट कर के चुनाव कराया और जरूरत पड़ने पर कार्यवाही करनी पड़ी तो किया।
हमेशा मऊ कोतवाल अपने स्टाफ के साथ मऊ कस्बे में पैदल गस्त करके सभी प्रकार के गैर कानूनी प्रक्रिया करने वालों पर नजर रखते हैं और उनको समझाते हैं और ना मानने पर कार्रवाई भी करते हैं । मऊ कस्बे में इन दिनों एंटी रोमियो अभियान के तहत लेडी कांस्टेबल कभी सादे ड्रेस में निकलते हैं। तो मजनूओं को पकड़ती हैं और जब वर्दी पहनकर निकलती हैं तो कॉलेज बाजार में आने वाली माताओं, बहनों से पूछा जाता है कि आपको किसी का डर तो नहीं है। तो माताएं, बहनें कहती हमें योगीराज में किसी भी चीज का भय और डर नहीं है। इस प्रकार से इन दिनों मऊ कोतवाली में अपने पूरे सर्किल में शांति व्यवस्था कायम रखने में तत्पर लगी हुई है और शांति व्यवस्था बनाए हुए भी है।